$ 0 0 Tuesday 14 July 2015सहारा समूह का मीडिया कारोबार हुआ बंद, हजारों पत्रकार हुए बेरोजगारसहारा समूह की बुनियादी इमरात अब कमजोर होने लगी है आलम ये है कि इस बहु-व्यापारिक कंपनी का अपना मीडिया कारोबार बंद हो गया है...नहीं छपा तीन दिन से राष्ट्रीय सहारा, टीवी पर चल रहे हैं फीचर प्रोग्राम्ससहारा समूह के मीडिया वेंचर में कार्यरत कर्मचारियों ने पिछले चार दिनों से हड़ताल कर रखी है...कितनी सुरक्षित है भारत में पत्रकारिता, जानें दिग्गजों की रायदेश में पत्रकारिता करना सुरक्षित नहीं... सुदर्शन न्यूज को आईबी मिनिस्ट्री की चेतावनी, उप राष्ट्रपति पर बनाया था आपत्तिजनक शोआईबी मिनिस्ट्री ने सुदर्शन न्यूज चैनल को चेतावनी दी है, भविष्य में कार्यक्रमों को बनाते वक्त सारी गाइडलाइंस और मर्यादा को ध्यान में रखकर बनाया जाए...मीडिया को लेकर सभी विभागों के लिए केंद्र सरकार ने जारी किए नए निर्देशमीडिया को लेकर सभी विभागों के लिए केंद्र सरकार ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं...एचटी मीडिया से जुड़े अमित्व भट्टाचार्य, बने बिजनेस हेडअमित्व भट्टाचार्य ने एचटी मीडिया जॉइन कर लिया है। उन्हें यहां पूर्व और मध्य क्षेत्र (East & Central Region) का बिजनेस हेड बनाया गया है...Unsubscribe