Quantcast
Channel: Nirmal Om newsline
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3214

Article 1

$
0
0


प्रैस निमंत्रण

प्रतिश्ठा में,
संपादक महोदय/मुख्य संवाददाता/छायाकार

महोदय,
यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट (हिन्दू संगठनांे का समूह) द्वारा अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के जन जागरण अभियान के प्रथम चरण में अब तक श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान शहीद हुए लगभग 5 लाख बलिदानियांे की स्मृति में संतों के मार्गदर्शन में (वीर हकीकत राय के बलिदान दिवस पर) 13 फरवरी को बलिदानी स्मारक का शिलान्यास हिन्दू महासभा भवन, मंदिर मार्ग, नई दिल्ली में किया जा रहा है। 
-ः कार्यक्रम विवरण:-
दिनांकः 13 फरवरी, 2016, शनिवार
हवन प्रातः 10 बजे
स्मारक का शिलान्यास: प्रातः 11 बजे 
भोजन प्रसाद: 12ः30 बजे 
स्थान: हिन्दू महासभा भवन, मंदिर मार्ग, नई दिल्ली
निवेदक: जयभगवान गोयल (महासचिव, यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट व अध्यक्ष, राष्ट्रवादी शिवसेना)
अतः आपसे अनुरोध है कि कार्यक्रम स्थल पर आप अपने प्रतिष्ठित संस्थान से एक प्रतिनिधि/छायाकार/कैमरामैन भिजवाने की कृपा करें एवं इस कार्यक्रम को अपने दैनिक कार्यक्रमों में उचित स्थान देने की कृपा करें।

भवदीय

भरत लाल शर्मा
कार्यालय सचिव
9899815284

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3214

Trending Articles